Duration 11:28

डायनासोर से जुड़े अध्भुत रहस्य | Mysteries of Dinosaurs in Hindi

1 019 009 watched
0
10.4 K
Published 15 Aug 2017

Short Description : जीवाश्म अभिलेख इंगित करते हैं इनकी कुछ ऐसी प्रजातियां भी थीं, जो पक्षियों की तरह उड़ती थीं जिन्हे टेरोसौर कहा जाता है।उड़ने वाले डायनासोर की एक नस्ल, 'क्वेजालकोटलस नॉरथ्रोपी' जिनका औसतन वजन 150kg और 40 फ़ीट लम्बे पंख थे , ये अब तक के संबसे बड़े उड़ने वाले प्राणी थे | आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि डायनासोर के बारे में सबसे सटीक जानकारी उनके मल के जीवाश्मों से जमा की गई है. वैज्ञानिक डायनासोर के मल के इन अवशेषों को 'कॉप्रोलाइट' कहते हैं. डायनासोर के कॉप्रोलाइट मिलने बहुत मुश्किल हैं. मगर जो भी मिलते हैं, उनसे डायनासोर के खान-पान के बारे में दिलचस्प जानकारी मिलती है. 1877 में ब्रौटोसोरस डायनोसौर के जीवाश्म मिले जो उस समय लोगों के लिए एक बहुत सनसनीखेज खबर बनी। लेकिन इसके अवशेषों को पूर्ण आकार में आने में 10 साल लगे थे | एक अमरीकी जीवाश्म खोजी S. W. Williston ने यह खोज की। वैज्ञानिक मानते हैं कि ज़्यादातर डायनासोर्स की चमड़ी गहेर हरे रंग की या गहरे लाल-भूरे रंग की रही होगी. हालांकि पक्के तौर पर कहना गलत होगा क्योकि अभी हमारे पास चमड़ी के रंग से सम्बंधित कोई सबूत हाथ नहीं लगा है | अब तक जुटाई गई जानकारी के बल पर ये तो तय है कि डायनासोर्स एकदम अनूठे क़िस्म के जानवर थे, जो धरती पर इंसान के पैदा होने के लाखों बरस पहले रहते थे. हालांकि अपने विनाश के साथ ही वो बहुत से राज़ भी अपने साथ लेते गए. किसी को भी नहीं पता कि असल में क्या हुआ। इसके बारे में लोगों ने अलग-अलग मत हैं। शायद यह मौसम के बदलाव की वजह से हुआ हो। शायद ऐसा कुछ हुआ हो जिसकी हम अभी कल्पना भी नहीं कर सकते।ये सब क्यों हुआ यह आज भी एवल्यूशन के इतिहास का सबसे बड़ा रहस्य है। लेकिन सबसे प्रचलित theory की माने तो संभवतः किसी एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने से यह प्रजाति एकाकएक लुप्त हुई होगी और धीरे धीरे समय के साथ साथ स्तनपायियों की उत्पति हुई होगी। पृथ्वी पर लाखों-करोड़ों सालों में जीने वाली असंख्यों प्रजातियों में मनुष्य के अलावा सबसे रोचक प्रजाति डायनोसौर्स की ही होगी। ----------------- Dinosaurs were reptiles that lived on Earth from about 230 million years ago to about 65 million years ago. Dinosaurs lived during a period of Earth's history called the Mesozoic (“middle life”) Era. They lived during all three periods of this era: the Triassic, Jurassic, and Cretaceous. ----------------------------------- Music Credit : Long Road Ahead by Kevin MacLeod is licensed under a Creative Commons Attribution license (https://creativecommons.org/licenses/by/4.0/) Source: http://incompetech.com/music/royalty-free/index.html?isrc=USUAN1100588 Artist: http://incompetech.com/ ES_Epic Movement 01 - Thomas Lundgren --------------- Special Thanks to BBC for amazing information and awsome Videos -------------- Help us in growing my channel Please Like,Comment,Subscribe n Share ------------- Thanks and Love Vichitra 4u

Category

Show more

Comments - 222