Duration 3:27

कोटपुतली राजस्थान हॉस्पिटल में डॉक्टर नही , मरीज भगवान भरोसे rajasthan news

46 watched
0
1
Published 29 Mar 2023

हॉस्पिटल में डॉक्टर नही , मरीज भगवान भरोसे हॉस्पिटल में भर्ती मरीज परेशान कोटपूतली से बड़ी खबर कहते ही जिसका कोई नही होता उसका भगवान होता है और इस समय अगर बात करे तो हॉस्पिटल में जाने वाले हर मरीज का भगवान डॉक्टर होता है । राजस्थान सरकार द्वारा लागू किये गए राइट टू हेल्थ योजना को लेकर कई दिनों से प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक और डॉक्टर हड़ताल पर बैठे है जिससे मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आज उसी को लेकर कोटपूतली के जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर भी समर्थन में उत्तर गए है ।आज बीडीएम हॉस्पिटल का दौरा किया तो सुबह 11 बजे तक डॉक्टर नही आये और सभी चैम्बर खाली नजर आए । मरीजो से जब मीडियाकर्मी ने बात की तो बताया कि सुबह से काफी संख्या में मरीज परेसान हो रहे है और ओपीडी में कोई भी डॉक्टर नही है । इस संदर्भ में बीडीएम हॉस्पिटल के पीएमओ सुमन यादव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सभी डॉक्टर ने आज कार्य का बहिष्कार किया है और 4 डॉक्टर पहले से छुट्टी पर है ।गौरतलब है कि सरकार के नुमाइंदे ही इस तरह से कार्य का बहिष्कार करेगे तो मरीजो को कोन देखेगा ।

Category

Show more

Comments - 1