Duration 4:19

बाराबंकी में हलका लेखपाल के आतंक से परेशान अनुसूचित जाति नट बिरादरी की महिला ने न्याय के लिए गुहार

78 watched
0
7
Published 19 Aug 2021

बाराबंकी में हलका लेखपाल के आतंक से परेशान अनुसूचित जाति नट बिरादरी की महिला ने न्याय के लिए पुलिस थाने से लेकर एसपी बाराबंकी jn तक इंसाफ की गुहार लगायी लेकिन कोई सुनवायी नही हुई। जिसके बाद अब महिला ने अदालत का दरवाज़ा खटखटा कर न्याय की गुहार लगायी है। वो..1..मामला कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौढी खरिहानी का है। जहां की निवासी कंजी ने हलका लेखपाल अरविन्द कुमार वर्मा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कंजी ने बताया कि खरिहानी गांव की जिस गाटा संख्या 615 रकबा 0.006 हे0 पर उसका परिवार बंगला बना कर रह रहा है। वो ज़मीन उसके ससुर भूरे ने वर्ष 2018 में टिकैतगंज निवासी विपिन सोनी से ज़रिये बैनामा खरीदी थी। जिसका दाखिल ख़ारिज भी वर्ष 2019 में हो चुका है। ..कंजी का आरोप है कि नट बिरादरी का अकेला परिवार होने के चलते गाँव के कुछ लोग उसे ज़मीन से बेदखल करना चाहते है। उन लोगो के इशारे पर हलका लेखपाल अरविन्द कुमार वर्मा ज़मीन खाली करने का दबाव बना रहा था जिसकी शिकायत करने पर लेखपाल और नाराज़ हो गया और इसी खुन्नस में बीती 09 अगस्त की दोपहर जब वो अपने बंगले में सो रही थी तब लेखपाल अरविन्द अपने 3,4 साथियों के साथ बंगले में घुस आया और जातिसूचक गालियां देते हुए ये कह कर मारपीट करने लगा कि तुमने अभी तक ज़मीन क्यों नही खाली करी। कंजी ने बताया कि इस दौरान जब वो गिर गयी तो उसकी लज्जा भंग करने की नीयत से लेखपाल उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा। .कंजी ने बताया कि उसने कुर्सी थाने से लेकर एसपी बाराबंकी तक से मामले की शिकायत करते हुए लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की लेकिन कही कोई सुनवायी नही हुई। जिसके बाद न्याय की कोई उम्मीद न देख कर उसने अपने वकील के ज़रिए अदालत की चौखट पर न्याय की गुहार लगायी है। बाइट पीड़ित महिला बाइट पीड़ित महिला की सास बाराबंकी से संवाददाता मो सुहेल की रिपोर्ट #बाराबंकी#तहसीलदार#पुलिस_अधीक्षक#उत्तर_प्रदेश

Category

Show more

Comments - 0